हरिद्वार जा रही बस नदी की उफनती धारा में फंसी, यात्रियों में मची चीख-पुकार, JCB से किया जा रहा रेस्क्यू

ashish_ghamasan
Published on:

कोटावाली। उत्तर प्रदेश में बिजनौर के मंडावली में कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से एक बस तेज बहाव में फंस गई है। बस में दर्जनों यात्री मौजूद हैं। बस पानी की तेज धार के बीच हिचकोले खाती हुई नजर आ रही है। नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस नदी के तेज बहाव में फंस गई। बस में 40 यात्री मौजूद थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस में सवार यात्रियों को जेसीबी से बाहर निकाला जा रहा है। नदी में बस फंसने के बाद यात्रियों चीख-पुकार मच गई। पानी के तेज बहाव चलते प्रशासन को बचाव कार्य में काफी दिक्कत आई। बताया जा रहा कि, बस पानी की तेज धार में बहते-बहते गहरे पानी में चली गई। हालांकि, अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुल‍िस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से बस को नदी के तेज बहाव से न‍िकालने के ल‍िए राहत-बचाव कार्य आननफानन शुरु कर द‍िया है। जेसीबी मशीन के सहारे सभी यात्रियों को उफनती धारा में फंसी बस से सुरक्षित निकालने का कार्य किया जा रहा है।