कहा जाता है कि भाषा की कोई सीमा नही होती है। भारत में अंग्रेजी भाषा को सीखने के लिए लोग कोर्स करतें है। माना जाता है ,केवल पढ़े लिखे लोग ही अंग्रेजी बोल सकते है। इतना ही नही अग्रेजी भाषा एक स्टेटस सिंबल बन चुकी है। इस बीच एक रिक्से वाले की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में रिक्सा वाला फर्राटेदार इग्लिश बोलते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो के लिए इस लिंक पर जाएं- https://www.instagram.com/reel/C3FSG3yPMud/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b7723226-14f3-4cad-8de1-6060a845d673
जानकारी के मुताबिक वीडियो दिल्ली के जामा मस्जिद के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि दो विदेशी पर्यटकों को मस्जिद दिखाने लाए एक रिक्शा वाले ने जब इन पर्यटकों से बातचीत शुरू की तो सभी हैरान रह गए. रिक्शा वाले ने फर्राटेदार अंग्रेजी में इन अंग्रेजों को मस्जिद घूमने के दौरान कौन से रूल्स फॉलो करने हैं, समझा दिया. रिक्शा वाले की इंग्लिश सुनकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.
वीडियो में देखा जा रहा कि शख्स के रिक्शे पर यूनाइटेड किंगडम से आए दो पर्यटक बैठे थे. चालक ने उन्हें अंग्रेजी में समझाया कि अंदर जाने के बाद कहां फोटोग्राफी करनी है और किस लें में घूमना है. साथ ही उसने घूम लेने के बाद पर्यटकों को वापस अपने हेलीकॉप्टर में आ कर बैठ जाने को कहा. इसे सुनकर विदेशी भी हंसने लगे.