मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बन रहा प्रदेश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इतने करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च

ShivaniLilahare
Published on:

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में प्रदेश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा हैं। जिसके लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत पुराने नेहरू स्टेडियम को तोड़कर उसे नया रूप दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई हैं।

जानकारी के अनुसार इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को पीपीपी मॉडल के आधार पर इसका निर्माण किया जाएगा। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनाने के लिए जोनल कार्यालय की जमीन भी उपयोग में लाई जाएगी और जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

इंदौर में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए तकरीबन 500 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी और इसे जल्द से जल्द बनाकर तैयार किया जायेगा ताकि सभी प्रमुख खेल एक ही जगह पर हो। नेहरू स्टेडियम में बनाए जाने वाले स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में क्रिकेट, हॉकी, फुटबाॅल ग्राउंड के अलावा इनडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। बताया जा रहा हैं कि इसमें एक स्विमिंग पूल भी बनाया जायेगा, और अन्य चीजें भी शामिल की जाएगी जहां सभी बच्चे खेलने आ सकते हैं। इसके अलावा इस काम्प्लेक्स में खाने पीने की दुकानें भी शामिल की जाएगी। ये प्रदेश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कहलाएगा।