सामने आया Saif Ali Khan की पत्नी का बड़ा राज़, इस क्रिकेट के साथ रह चूका है पुराना रिश्ता

Mohit
Published on:

बॉलीवुड की दुनिया हमें जितनी आसान दिखती है उतनी होती नहीं है. दरअसल, यहां सभी अभिनेता अपनी लग्जरी जिंदगी होने के बाद भी कई मुश्किलों का सामना करते हैं. उनकी जिंदगी में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव आते हैं. इसी बीच सैफ अली खान को आज के समय पूरा फिल्म जगत जानता है. इनकी जिंदगी के बारे में भी हर कोई जानता है.

सैफ अली खान ने पहले एक शादी की थी जिसके बाद काफी लड़ाई होने के बाद अमृता सिंह और सैफ अलग भी हो गए. हालांकि, सैफ की पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे भी है. बता दें कि, बॉलीवुड और क्रिकेट का काफी पुराना रिश्ता रहा है. शर्मिला टैगोर से लेकर और नए दौर में अनुष्का शर्मा तक हर किसी का क्रिकेट से रिश्ता रहा है. इसी तरह एक समय था जब सैफ की पत्नी अमृता सिंह का भी क्रिकेट से रिश्ता रहा है.

appearnews.com के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी और अभी में बीसीसीआई के कोच रवि शास्त्री से अमृता का काफी बड़ा रिश्ता रहा है. दरअसल, साल 1980 में रवि शास्त्री और अमृता सिंह के प्यार के संबंध को लकीर कई बार चर्चा हुई थी. उस समय रवि शास्त्री सबसे अच्छे दिखने वाले खिलाडी थे. इसी वजह से उन्होंने टीम का पोस्टर बॉय भी बना दिया गया था. यही वजह थी कि रवि शास्त्री के चार्मिंग लुक की वजह से अमृता उनक प्यार में गिर गई थी.

उस समय दोनों के अफैर को लेकर कई ख़बरें भी सामने आई थी. कई बार देखा गया था रवि के मैच के दौरान अमृता उन्हें स्टेडियम में चीयर करने भी आती थी. सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों एक मैगजीन के कवर पर साथ में भी देखे गए. एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री ने कहा था कि, “मैं किसी अभिनेत्री से शादी नहीं करना चाहता मेरी पत्नी की पहली प्राथमिकता उसका करियर नहीं बल्कि मेरा परिवार होना चाहिए!”

इसपर अमृता सिंह ने कहा कि, “इस वक्त तो मैं भी अपने करियर की वजह से इस रिलेशनशिप को आगे नहीं बढ़ा सकते मगर मुझे यकीन है कि कुछ सालों के बाद में फुल टाइम मदर और वाइफ बन जाऊंगी!” दोनों के बयान सामने आने के बाद रिश्ता यही खत्म हो गया.