समाज सेवा और शिक्षा जगत में अतुल्य योगदान देने वाले श्रेष्ठियों का हुआ सम्मान

Share on:

इंदौर : एयरपोर्ट रोड स्थित दिगम्बर जैन समाज के प्रमुख अतिशय क्षेत्र नवग्रह जिनालय का प्रतिवर्षानुसार 19 वा महामत्काभिषेक परम पूज्य मुनि सिद्धांत सागरजी महाराज के सानिध्य में हुआ । उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक संसद व नवग्रह जिनालय के अध्यक्ष नरेंद्र वेद , प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया की इस अवसर पर प्रारंभ में मंगलाचरण प. नितिन झांझरी ने किया। निर्मला पाटनी , शकुंतला वेद , अनुराग वेद ,प्राशि वेद ने मुनि श्री को शास्त्र भेट किए ।

इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अतुल्य योगदान देने वाले विनोद डोसी बाकानेर मनोज बाकलीवाल , मुकेश बाकलीवाल व चिकित्सा जगत में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले डाॅ सुनील राजन, (राजश्री अपोलो )डाॅ नेहा अरोरा, डाॅ एस.एस वर्मा , डाॅ सचिन आर्य डाॅ. प्रणयसिंह ,डाॅ बालराम खनोटिया ,डाॅ.मनीष कुंदवानी (राजश्री अपोलो) का सम्मान किया गया । वरिष्ठ समाज सेवी अशोक पाटनी , नरेंद्र वेद , कैलाश वेद , प्रदीप बड़जात्या ,अशोक काला , शकुंतला वेद , राजेश नीता जैन ने सम्मान किया। प्रारंभ में प्रतिष्ठाचार्य प.नितिन झांझरी के निर्देशन में नित नियम पूजन व शांति धारा हुई। संगीतकार पंकज जैन थे।

उल्लेखनीय है की विश्व में पहला ऐसा जिन मंदिर हे जो नवग्रहों पर आधारित हे । काले पाषाण की 24 तीर्थंकरों की मनोहारी खड्गासन प्रतिमाएं ग्रहों के अनुसार विराजमान की गई है । परम पूज्य आचार्य श्री दर्शन सागरजी की प्रेरणा और आशीर्वाद से वर्ष 2000 में निर्मित नवग्रह जिनालय 10हजार स्क्वेयर फीट पर निर्मित है। मूल नायक पार्श्वनाथ भगवान की खड्गासन प्रतिमा काले पाषाण की 21 फीट की है। वर्ष में एक बार सभी 24 तीर्थंकरों के महामत्काभिषेक का आयोजन होता है ।

Also Read – Paytm से कुछ इस तरीके से कमाए 40 हजार रुपए, जानें पूरी process

वार्षिक महामस्काभिषेक के आयोजन के अवसर पर मुनि सिद्धांत सागरजी के मंगल प्रवचन हुए । इस अवसर पर प्रमुख रूप से डी के जैन , आनंद कासलीवाल , संजय जैन , रवि जैन , नीरज जैन आदि उपस्थित थे । सभा का संचालन अशोक काला ने किया। आभार मनीष अजमेरा ने माना।