बच्चन परिवार की उड़ चुकी है रातों की नींद, बच्चन फैमिली पर फिर छाए दुखों के बादल, सामने आई ये बड़ी वजह

Simran Vaidya
Published on:

शहंशाह Amitabh Bachchan जिन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में बिग बी के नाम से जाना जाता है. अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को अपने टाइम में एक नहीं बल्कि कई सारी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी है और पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री को अपना दीवाना भी बनाया है जिसके चलते आज के वक्त में अमिताभ बच्चन को पूरा देश जानता है। आमिताभ बच्चन मौजूदा समय में मीडिया में काफी ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए है।

Amitabh Bachchan And Bachchan Family Health Update As The Bachchans Are Admitted In Nanavati Hospital Tested Corona Positive | Health Update: बच्चन परिवार पर इलाज का अच्छा असर, कुछ दिन अस्पताल में ही रहेंगे अमिताभ-अभिषेक

 

ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कुछ टाइम पहले ही अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी न्यूज सामने आई है, जो ये है कि अमिताभ बच्चन और उनके पूरे परिवार के ऊपर दुखों के बादल छाए हुए है और वह इस वक्त काफी मुश्किल समय का सामना कर रहे है। जिसके चलते मौजूदा समय में हर स्थान पर अमिताभ बच्चन की ही बाते हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि यह भी बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की बहु ऐश्वर्या राय और बेटे अभिषेक समेत पुरे परिवार की तो इस वक्त रातो की नींद तक उड़ चुकी है। चलिए आपको इस न्यूज में बताते है कि आखिर अमिताभ बच्चन को लेकर क्या बुरी ख़बर सामने आई है।

Also Read – Shoaib से शादी के पहले Dipika Kakar बन गई थी फैजा, सोशल मीडिया पर पुराना वेडिंग कार्ड अब हो रहा वायरल, सामने आई ये बड़ी वजह

Clouds of sorrows over the Bachchan family बच्चन फैमिली पर छाए दुखों के बादल, बहु ऐश्वर्या की भी उड़ गई रातों की नींद, सामने आई ये बड़ी वजह - Ghamasan News

 

अभी हाल ही में बच्चन फैमिली से जुड़ी एक बेहद ही रूह कंपकंपा देने वाली खबर सामने आ रही है, जिससे वह सदमें में है। यहां तक ही नहीं जया के साथ-साथ उनके पति बिग बी, बेटे अभिषेक और बहु अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की भी इस खबर से रातों की नींद तक उड़ चुकी है। अब आप सोच रहे होंगे आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने बच्चन फैमिली को गुमसुम कर दिया हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

आपने बिल्कुल सही सुना हैं। यहां आपको ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चन फैमिली के लिए आई बुरी खबर ये हैं कि शीघ्र ही जया बच्चन के पति अमिताभ बच्चन के साथ कुछ बेहद बुरा घटित हो सकता है, जिसने उनके साथ-साथ बेटे अभिषेक और बहु ऐश्वर्या की नींद तक उड़ा दी है, तो आखिर ऐसा क्या गलत घटित होने जा रहा है बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह अभिताभ बच्चन के साथ? तो इस प्रश्न का उत्तर हम आपको यहां नीचे बताने जा रहे हैं। जो बच्चन परिवार के दुखी होने की सबसे बड़ी वजह हैं….

बच्चन परिवार 54 लोगों के संपर्क में आया था, 28 का हुआ कोरोना टेस्ट - amitabh bachchan family staff members corona checkup report will out tomorrow tmov - AajTak

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन का परिवार उनके जीवन में कठिनाई भरा समय आने के बाद से बेहद ज्यादा परेशान है। उनकी पत्नी और अभिनेत्री जया बच्चन समेत पूरे बच्चन परिवार पर इन दिनों शांति छा गई है। इस परेशानी के पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है, जिसके मुताबिक हालही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को एक बड़ी वार्निंग मिली है कि कोई उनके साथ जल्द ही कुछ भी बुरा कर सकता है। ये वार्निंग के विषय में पता चलते ही बच्चन परिवार में सबकी रातों की नींद तक उड़ा दी है और सब इस समय एकदम शांत हो गए है।