सहायक यंत्री ने वरिष्ठ अधिकारी से की अभद्रता, आयुक्त ने दी कड़ी सजा

diksha
Published on:
Pratibha Pal

इदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल के संज्ञान में यह घटनाक्रम प्रकाश में आने पर कि हर्षित तिवारी, सहायक यंत्री, स्मार्ट सिटी द्वारा स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी से अभद्र व्यवहार करते हुए लोधी के संबंध में आपत्तिजनक, अनर्गल टिप्पणी एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए व्हाट्सअप ग्रुप पर मैसेज डाला गया । तिवारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी के प्रति किये गये दृर्व्यवहार का यह कृत्य कार्यालयीन मर्यादाओं के विपरीत होने के साथ-साथ म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रावधानों के प्रतिकूल कृत्य एवं अनुशासनहीनता का प्रतीक होकर वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति असंवेदनशील लापरवाही पूर्ण कार्य दर्शाता है।

ज्ञात हो कि हर्षित तिवारी, सहायक यंत्री, स्मार्ट सिटी जो कि नगर पालिक निगम, इंदौर मंे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ है! तिवारी को निगम द्वारा स्मार्ट सिटी मेें कार्य सौंपा गया था,!

गौशाला में भेजा, सभी सुविधाएं ली वापस, शासन को सेवाएं लौटाने के लिए लिखा पत्र

आयुक्त पाल द्वारा तिवारी के उक्त कृत्य पर तत्काल प्रभाव से स्मार्ट सिटी अंतर्गत आवंटित समस्त कार्य वापस लेकर निगम की रेशम केन्द्र गौशाला में पदस्थ किया गया साथ ही तिवारी को निगम इंदौर से प्राप्त सभी सुविधायें जिसके अंतर्गत वाहन, मोबाईल एवं मोटोरोला सेट कार्यालय में जमा कराये गये तथा इनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू की गई एवं प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग को इनकी प्रतिनियुक्ति सेवायें निगम इंदौर से तत्काल वापस लेने के लिये पत्र प्रेषित किया गया ।