अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के साथ काम करने वाले कलाकार ने 35 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Deepak Meena
Published on:

मनोरंजन जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जानकारी के लिए बता दें कि, अजय देवगन से लेकर अमिताभ बच्चन तक काम करने वाले अपूर्व शुक्ला ने 35 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने बुधवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।

अपूर्व शुक्ला लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। बताया जा रहा है कि अपने माता-पिता के निधन के बाद से ही वे काफी अकेले हो गए थे और इसी की वजह से लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार हो रहे थे। उन्होंने टेलीविजन के अलावा फिल्मों में खूब काम किया उन्होंने बॉलीवुड में बड़े कलाकारों के साथ में काम किया उनके निधन की खबर मिलने के बाद फिल्म जगत के कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बताया जाता है कि शुक्ला लंबे समय से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए थे। बताया जाता है कि वह लंबे समय से अपने घर से बाहर रैन बसेरे में रह रहे थे। बुधवार को ही जानकारी मिली थी कि रैन बसेरा में किसी का निधन हो गया है बाद में जब जांच की गई तो वह अपूर्व शुक्ला निकले। सूचना मिलने के बाद पुलिस रैन बसेरा कैंप पहुंची थी और इसके बाद ही पता चल पाया कि मृतक अपूर्व शुक्ला है।