बदलने जा रही Indore Railway Station की सूरत, प्रसिद्ध राजवाड़ा महल जैसा होगा डिजाइन, जाने कितने करोड़ रुपये की लागत से होगा नवनिर्माण

pallavi_sharma
Updated on:
indore railway station

indore railway station: देश में सबसे स्वच्छ शहर की छवि बना चूका इंदौर अब अपने यूनिक रेलवे स्टेशन के लिए भी जाना जायेगा लम्बे समय की कवायद के बाद रेलवे मंत्रालय ने अब रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का प्लान फाइनल कर लिया है. इस पुनर्विकास की खास बात ये है कि इंदौर रेलवे स्टेशन का मुख्य गेट राजवाड़ा के जैसा ही होगा. इस पूरी योजना पर करीब 1,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, अभी रेलवे ने 340 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर ली है. वहीं इसके लिए रेलवे ने कंपनियों से प्रस्ताव मांगने की तैयारी भी शुरू कर दी है.

रिपोर्ट्स के अनुसार सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने बताया कि रेल मंत्रालय इंदौर स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 15 फरवरी को टेंडर बुलाएगा. इसमें इच्छुक कंपनी 15 अप्रैल तक ऑफर दे सकेगी. उसके बाद 15 जून को टेंडर फाइनल कर दिया जाएगा.

क्या होगा इंदौर रेलवे स्टेशन (Indore Railway Station) में 

इंदौर रेलवे स्टेशन को पुननिर्माण के बाद काफी अतिअत्याधुनिक बनाया जाएगा. जिसकी मेट्रो स्टेशन से सीधी कनेक्टिविटी भी होगी. स्टेशन पर भव्य द्वार होगा, मॉल, कमर्शियल एरिया, रूफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, नए प्लेटफार्म कवर शेड, वाई-फाई, व बारिश में जल निकासी की सारी व्यवस्था होगी. इसके अलावा बस स्टेंड और एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी होगी. इस रेलवे स्टेशन को आगामी 50 साल को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा.

नहीं टूटेंगे मध्य प्लेटफॉर्म 

इससे पहले जो प्रोजेक्ट बनाया गया था, उसमें इंदौर स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 और तीन को तोड़कर थ्रू लाइन बिछाने की योजना थी. लेकिन अब इसे हटा दिया गया है. इंदौर सांसद के मुताबिक अब उसे बेहतर बनाया जाएगा. जरूरत हुई तो पार्क स्टेशन रोड पर नया प्लेटफॉर्म बना दिए जाएगा.

बजट में मिली थी रेलवे को इतनी राशि

1 फरवरी को देश का बजट निर्मला सीतारमण ने सबके सामने रखा था. रेल बजट में रेल मंत्रालय ने इंदौर से जुड़े रेल प्रोजेक्ट पर काफी पैसा खर्च किया है.
इंदौर से दाहोद रेल लाइन – 440 करोड़ रुपये, छोटा उदयपुर से धार रेल लाइन – 355 करोड़ रुपये, महू से खंडवा से अकोला रेल लाइन – 700 करोड़ रुपये
इंदौर से उज्जैन दोहरीकरण – 185 करोड़ रुपये, इंदौर से मनमाड़ – 2 करोड़ रुपये, इंदौर से बुधनी से जबलपुर – 514 करोड़ रुपये.

Also Read: इंदौर से दुबई (Indore to Dubai) के लिए दूसरी उड़ान का हुआ ऐलान, 30 मार्च से होगी शुरू, जानिए कितना होगा किराया