आज हो सकता है तालिबान की नई सरकार का ऐलान, काबुल में दहशत का माहौल!

Mohit
Published on:

आज यानी शुक्रवार को अफगानिस्तान में तालिबान अपनी सरकार बनाने की घोषणा कर सकता है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद तालिबान दुनिया के सामने अपनी नई सरकार का ऐलान कर सकता है. ख़बरों के मुताबिक, काबुल के राष्ट्रपति पैलेस में नई सरकार के गठन की तैयारियां लगभग पूरी हैं.

राष्ट्रपति पैलेस में एक भव्य समारोह किया जाएगा, जिसमें नई सरकार का गठन होगा. तालिबान द्वारा इसकी तैयारी लंबे वक्त से की जा रही है. तालिबानी नेता एनामुल्ला समनगनी के मुताबिक, मुल्ला हिब्तुल्ला अखुंदजदा ही अफगानिस्तान का नया सुप्रीम लीडर होगा.

तालिबान इस बार अफगानिस्तान में ईरान के मॉडल से सरकार बना सकता है. जहां एक सुप्रीम लीडर होगा और उसके अंतर्गत राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री सरकार को चलाएगा. तालिबान पहले ही कई अहम पदों, मंत्रालयों पर अपने लोगों की नियुक्ति कर चुका है.

तालिबान की ओर से अब दुनिया के अलग-अलग देशों से संपर्क साधा जा रहा है. तालिबान ने देशों को भरोसा दिलाया है कि सभी देश अपनी एम्बेसी को चालू रखें किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. स्थानीय स्तर पर भी तालिबान लोगों से काम पर लौटने की अपील कर रहा है.