हरिद्वार : पिछले कई दिनों से आये रोज़ ऐसी वीडियोस निकल कर आ रही थी जिसमें गंगा नदी में बैठ मदिरा पान, हुक्का पीते लोग दिखाई देते थे.
लोगों में इसके प्रति काफी रोष था खास कर उत्तराखण्ड के लोगों में. जब प्रशासन-शासन कोई कार्यवाही नहीं करता है, तो लोगों को ही ऐसे असमाजिक तत्वों को सबक सीखने के लिए आगे आना पड़ता है.
हरिद्वार पुलिस जल्द कोई ऐसी व्यवस्था या टीमें तैनात करें जो ऐसे गलत कृत्यों को करते हुए लोगों को मौके पर पकड़ कर, कठोर से कठोर कार्यवाही करें।