एनपीएस के गुमशुदा कटौत्रों की राशि अभिदाता के खाते में होगी जमा

Share on:

इंदौर। परिभाषित पेंशन योजना के गुमशुदा कटौत्रे (मिसिंग क्रेडिट) के संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक, कोष एवं लेखा/वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी इन्दौर टी.एस.बघेल ने बताया है कि आयुक्त कोष एवं लेखा, मध्य/प्रदेश से परिभाषित अंशदान पेंशन योजना (N.P.S) के अंर्तगत कोषालय के माध्यम से वेतन कटौत्रा उपरांत 0071-500 में स्थानांतरित एवं बैंक में चालान के माध्यम से 0071-500 से जमा प्रकरणों में गुमशुदा कटौत्रे (मिसिंग क्रेडिट) की सूची (वर्ष 2011 से 2022 ) मय राशि, अभिदाता के नाम की प्राप्त हुई है।

Also Read : शिवराज सरकार के सभी मंत्री विकास यात्रा छोड़कर पहुंचेंगे भोपाल, 19 फरवरी को सुबह 9 से रात 9 तक रहने के निर्देश

जिसमें शासकीय कार्यालय में नियमित कर्मचारी एवं स्थानीय निकाय/ अर्द्धशासकीय संस्था/ प्रतिनियुक्ति आदि जो एनपीएस कटौत्रे की राशि भौतिक चालान के रूप से जमा कराते हैं चालान की अनुपलब्धता के कारण उनके खाते में राशि जमा न हो कर एनपीएस कटौत्रे मिसिंग क्रेडिट में चल रहे हैं। ऐसे लिस्ट में शामिल अभिदाता कोषालय से सूची प्राप्त कर 2 दिवस में अनिवार्य रूप से सुधार व चालान प्रति संलग्न कर कोषालय में जमा करवायें। जिससे उन अभिदाताओं को लाभ होगा जिनके एनपीएस कटौत्रे मिसिंग क्रेडिट में चल रहे हैं।