कृषि मंत्री ने किसानों को लिखा पत्र, बोले- मेरा कर्तव्य है कि हर किसान का भ्रम दूर करूं

Share on:

नई दिल्ली। गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों के लिए एक खुला पत्र लिखा। कृषि मंत्री ने यह पत्र 8 पन्नों का लिखा। उन्होंने इस पत्र में केंद्र के नए कृषि कानूनों की खूबियां गिनाई। साथ ही तोमर ने अपने पत्र में किसानों को आश्वासन दिया है कि वे एमएसपी पर ने लिखित गारंटी देने को तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ किसान संगठनों में कृषि कानूनों को लेकर भ्रम पैदा किया गया है। इस पत्र में उन्होंने किसानों की चिंताएं दूर करने के साथ ही विपक्ष का मोहरा न बनने की सलाह भी दी।

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने अपने पत्र में कहा कि, “मैं लगातार आपके (किसान) के संपर्क में हूं। बीते दिनं मेरी अनेक राज्यों के किसान संगठनों से बातचीत हुई है। कई किसान संगठनों ने इन कृषि सुधारों का स्वागत किया है। वे इससे बहुत खुश है, किसानों को एक नई उम्मीद जगी है।” उन्होंने आगे लिखा कि, “लेकिन इन कृषि सुधारों का दूसरा पक्ष यह भी कुछ किसान संगठनों में इन्हें लेकर एक भ्रम पैदा कर दिया गया है।”

कृषि मंत्री ने आगे लिखा कि, “देश का कृषि मंत्री होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि हर किसान का भ्रम दूर करूं, हर किसान की चिंता दूर करूं। मेरा दायित्व है कि सरकार और किसानों के बीच दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में जो झूठ की दीवार बनाने की साजिश रची जा रही है। उसी सच्चाई और सही वास्तुस्थिति आपके सामने रूखूं।”