ऐसे खुली थी Rekha और Amitabh Bachchan के बीच अफेयर की पोल, कुछ ऐसा था एक्ट्रेस का पागलपन

Pinal Patidar
Published on:

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा (Rekha) भले ही अब फिल्में नहीं करती हैं, लेकिन उनके चर्चे कभी कम नहीं होते। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के प्यार की चर्चा आज भी बाजार में होती रही है। दोनों ने एक से बढ़कर एक फिल्में की है। इन दोनों की जोड़ी स्क्रीन से ज्यादा ऑफस्क्रीन चर्चा में रही थी। फिल्म के साथ-साथ दोनों की जोड़ी पसंद आई तो आगे भी मेकर्स इन्हें साथ लेकर फिल्में बनाने लगे।

Throwback: This Was The Real Reason Behind Rekha And Amitabh Bachchan's Breakup-Throwback: This Was The Real Reason Behind Rekha And Amitabh Bachchan's Breakup

लोगों की नजरों में इनका प्यार पहले पहल कब आया

हालांकि कुछ फिल्मों के बाद इनके प्यार की खबरें जंगल में आग की तरह फैल गईं। आज भी लोग रेखा और अमिताभ की अधूरी प्रेम कहानी को जानने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन लोगों की नजरों में इनका प्यार पहले पहल कब आया? लोगों को कब पता चला कि दोनों के बीच आग बराबर लगी है। दरअसल, ये सब हुआ था एक रीयल इंसीडेंट की वजह से जो घटा गंगा की सौगंध फिल्म के सेट पर।

rekha amitabh bachchan love story, अमिताभ बच्चन से प्यार करने पर रेखा ने दिया था ऐसा जवाब, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे शादीशुदा शख्स से दूर रहना ही है बेहतर - rekha

सेट पर रेखा के साथ हुआ था कुछ ऐसा

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सेट पर रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दोनों ही मौजूद थे। वहीं इस दौरान रेखा के साथ किसी ने बदसलूकी कर दी। ये बात अमिताभ को अच्छी नहीं लगी। उन्होंने वहां सभी की मौजूदगी में उस शख्स की जमकर पिटाई की थी और यहीं से लोगों को अंदाजा होने लग गया कि रेखा और अमिताभ के बीच कुछ तो चल रहा है। यह बात बहुत सुर्खियों में बन गई थी।

When Rekha Admitted To Affair With Amitabh Bachchan And He Denied

रेखा और अमिताभ है अच्छे कोस्टार

इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें फैलने लगी थीं। लेकिन दोनों ने कभी अपने प्यार को स्वीकार ही नहीं किया। दोनों का यह कहना है कि हम दोनों एक दूसरे की इज्जत करते है। साथ ही अच्छे कोस्टार हैं। हालांकि दोनों के बीच कोई ऐसा रिश्ता नहीं रहा जैसा सभी सोचते है। फिल्मों की बात करें तो रेखा और अमिताभ बच्चन को आखिरी बार सिलसिला फिल्म में देखा गया था।