भूमाफिया (Land Mafia) पर प्रशासन हुआ सख्त, अवैध उत्खनन के मामले में चर्चित माफिया चंपू पर लगाया 32 लाख से ज्यादा का जुर्माना

pallavi_sharma
Updated on:

Indore: भूमाफियाओ (Land Mafia) के खिलाफ मध्यप्रदेश में काफी समय से अभियान चलाया जा रहा है जिसमे इंदौर जिला कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश पर भू माफियाओं पर सख्ती जारी है. आज इंदौर के चर्चित भू माफिया चंपू अजमेरा (Champu Ajmera) के खिलाफ़ प्रशासन ने बडी कार्यवाही की है. चंपू द्वारा बिना अनुमति सेटेलाइट हिल्स में खुदाई करवाई जा रही थी.

चंपू के अजमेरा खिलाफ़ किया गया आदेश

land mafia case in indore picture
champu ajmera land case

गौरतलब है कि कैलाश गर्ग और चंपू की जोड़ी के कारण ही पीड़ितों को भूखंड नहीं मिल पा रहे हैं, प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर आज अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर ने अवैध उत्खनन के मामले में चंपू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 32 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है.

Also Read: Valentine Week 2023 : आज से शुरू वैलेंटाइन वीक (valentines week), ऐसे करें अपने प्यार का इजहार, देखें लिस्ट