इंदौर पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता से फिर बची एक नवयुवक की जान

RitikRajput
Published on:

इंदौर । अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 04 इंदौर अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) इंदौर राजेश दण्डोतिया को सोशल साईड फेसबुक व इस्टाग्राम पर सूचना प्राप्त हुई थी कि, सुर्यदेव नगर में एक व्यक्ति जो डांस कोचिंग क्लास चलाता है, अपने घर में अन्दर से दरवाजा बंद करके अपने सुसाईड करने के पूर्व के फोटो डाल रहा है। सूचना पर त्वरित अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-4 के द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपुर्णा नीति राजेश दण्डोतिया व थाना प्रभारी द्वारकापुरी ब्रजेश कुमार मालवीय को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

थाना प्रभारी द्वारकापुरी के द्वारा थाने से उनि राहुल काले, प्रआर. 3159 नितेश बघेल प्रआर. 2958 प्रदीप सिंह, आर. 3817 भुवनेश, आर. 4281 सुनील भुरिया की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया जो सुर्यदेव नगर में युवक के घर पहुंचे जहां पर उक्त युवक पते से मकान खाली करके अन्यत्र निवास करने लगा था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा तत्काल कर उसका नया पता खोजा और उसके नए घर पहुंचे तो युवक ने अपने घर के अन्दर अपने कमरे को बंद कर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था कमरे को पुलिस व परिजनों के मदद से खुलवाया गया एवं युवक को सुरक्षित बचाया गया।

युवक को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा राजेश दण्डोतिया, सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा नीति राजेश दण्डोतिया, थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय व क्राईम ब्रांच के अधिकारीयों के द्वारा परिजनों के समक्ष संजीवनी सेन्टर में काउंसलिंग की गई। युवक अपनी पत्नि के छोडकर मायके जाने से, तनाव में था।

उसके मन में तरह तरह के विचार आने से आत्म हत्या करने का आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस टीम ने नवयुवक को समझाईश देकर परिजनों के साथ सकुशल रवाना किया गया।