Indore News: क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारन्ट का आरोपी

Pinal Patidar
Published on:

Indore News : इंदौर पुलिस द्वारा फरार एवं इनामी आरोपियों व वारंटीओं की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सदर बाजार क्षेत्र में थाना अपराध शाखा इंदौर के अपराध क्रमांक 06/2014 धारा 467,468,419 भादवि एवं 66 आई टी एक्ट में माननीय न्यायालय के फो.मु.न.530/15 में जारी गिरफ्तारी वारन्ट का आरोपी भरत पिता नारायण सुनहरे नि 145/3 गणेश मंदिर के पास जुनारिसाला इंदौर घुम रहा हैं।

मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मुताबिक योजना के घेराबंदी कर आरोपी भरत पिता नारायण सुनहरे उम्र 40 वर्ष नि 145/3 गणेश मंदिर के पास जुनारिसाला इंदौर को पकडा जिससे गिरफ्तारी वारन्ट के बारे में पूछताछ करते स्वयं का वारन्ट होना स्वीकर किया आरोपी भरत को गिरफ्तार कर उक्त न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय से आरोपी भरत को जिला जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया।