Indore News : अवैध शराब सहित आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर ने पकड़ा

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री दिलीप कुमार पुरी को निर्देशित किया गया था।

इस कड़ी में कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना चंदन नगर पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने पारसमणी ढाबे के पास अवैध शराब बेचने हेतु छिपा के रखी है। सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुची जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के एक व्यक्ति बैठा दिखा, पुलिस को आता देख उसने तत्काल दौड़ लगाई जिसको पुलिस फोर्स ने तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा।

पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछते उसने अपना नाम 1.अनिल पिता सवाईसिंह राठौर निवासी श्रीराम तलावली धार रोड़ इंदौर का होना बताया उक्त व्यक्ति के कब्जे से 21 पेटी देशी मदिरा कीमती लगभग 80,000 रुपये की जब्त की । बाद आरोपी अनिल को मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर मय अवैध शराब के थाना लाकर बंद हवालात किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उनि लोकेन्द्र सिंह खड़ेल, प्रआर पंकज सांवरिया, प्रआर अभिषेक सिंह पंवार, प्रआर आर कमलेश चावड़ा की सराहनीय भूमिका रही ।