चंदननगर पुलिस के हत्थे चढ़ा एक ही नंबर से दो मारुति वैन चला रहा आरोपी, फाइनेंस कंपनी को धोखा देने के लिए अपनाया हथकंडा

Share on:

इंदौर: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अवैध वाहनों/वाहन चेकिंग को प्राथमिकता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर आर.के. सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 डॉ. प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग अन्नपूर्णा बी.पी.एस. परिहार को प्रभावी कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज दिनांक 21.07.2022 को एक ही नंबर की दो मारुति वैन को गुमास्ता नगर इंदौर से पकड़ा गया।

Must Read- इंदौर: निगम की शर्तों का उल्लंघन करना भवन स्वामी को पड़ा भारी, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने उठाया सख्त कदम

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान एक ही नंबर से चलने वाली दो मारुति वैन मिली। उक्त वाहनों को पतारसी करते उक्त दोनों वाहन चंद्रशेखर पिता सुभाषचंद्र वैध उम्र 42 साल निवासी गंगा कालोनी धार रोड़ इंदौर के होना पाए गए। अतः उक्त दोनों वाहनों के एक ही नंबर के संबंध में आरोपी चंद्रशेखर एवं चालक निलेश पिता भंवर निवासी गंगा नगर इंदौर के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर अपराध धारा 420, 465, 482 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी फाइनेंस कंपनी को धोखा देने हेतु एक ही नंबर से दोनों वाहनों को चला रहा था जिस के संबंध में जांच की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अभय नेमा, सउनि दीपेश गोराना, प्रआर ध्रुव रावत आर सुरेंद्र अहाके की सराहनीय भूमिका रही ।