प्रॉपर्टी की हेराफेरी मे फरार इनामी आरोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, छिपकर काट रहा था फरारी

Share on:

इंदौर: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) इंदौर गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा फरार व इनामी आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को थाना तुकोगंज इंदौर के अप.क्रं. 688/19 420,467,468,471,506 भादवि के फरार आरोपी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना तुकोगंज की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही कर मुताबिक योजना के घेराबंदी कर आरोपी अनिल पिता बाबुलाल जैन नि. 518/41 गोकुलदास कंपाउंड परदेशी पूरा ,इंदौर को पकडा।

Must Read- संघर्षों से भरी रही है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जिंदगी, एक के बाद एक खोया पूरा परिवार लेकिन नहीं मानी हार

आरोपी के विरुद्ध फरियादी द्वारा उसके प्लॉट पर धोखे से कब्जा करने पर थाना तुकोगंज पर अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। आरोपी अपराध पंजीबद्ध होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था, जो काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5,000 रू. का इनाम की उद्घोषणा की गई थी। आरोपी अनिल जैन को पकड़ा गया हैं, जिसके विरुद्ध पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।