अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद पार्क के मजे लूट रहे आतंकी, बच्चों के झूले झूलते नजर आए तालिबानी

Mohit
Published on:

अफगानिस्तान में तालिबान ने पूरी तरह से अपना कब्ज़ा जमा लिया है. जहां एक तरफ आम जनता अपने घरों में कैद है, वहां तालिबान के आतंकी मजे लूट रहे हैं. दरअसल, तालिबान के आतंकियों ने कबूल के थीम पार्क पर कब्जा कर लिया है. सोशल मीडिया पर यहां का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सभी आतंकी बच्चों के झूलों पर झूला झूलते दिखाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/NewsForAllUK/status/1427367923132346368

वहीं, कबूल की सड़कों पर पिछले दो दिनों से आतंकियों ने कब्जा कर रखा है. सिर्फ यही नहीं, तालिबानियों ने अफगानिस्तान की जेल में बंद आतंकियों को भी रिहा करवा लिया है. वहीं, तालिबान के बढ़ते खतरे के बीच अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारियों को निकाल लिया गया है. जानकारी के अनुसार, भारतीय वायुसेना के विमान ने आज सुबह कर्मचारियों और सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर राजधानी काबुल के एयरपोर्ट से उड़ान भरी. तालिबान के लड़ाकों ने काबुल पर कब्जा कर लया है.