सावन के पावन महीने की शुरुआत आज ही से हुई है ऐसे में आतंकियों की नापाक नजर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पर टिकी हुई है। बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस इनपुट पर लखनऊ और दिल्ली के आईबी अफसरों की टीम ने मंदिर में सुरक्षा बंदोबस्त की जानकारी ली और निरीक्षण किया है। ऐसे में निरिक्षण के दौरान एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद लखनऊ और दिल्ली से आए IB के अफसरों ने उज्जैन मंदिर के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। दरअसल, उन्होंने चप्पे-चप्पे की सुरक्षा व्यवस्था को खुद देखा। जब आईबी के अधिकारी मंदिर का निरीक्षण कर रहे थे। ऐसे में उस दौरान एक संदिग्ध युवक लगातार उन अफसरों के मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो बना रहा था।