प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत पथकर विक्रेता को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

Share on:

इन्दौर दिनांक 04 सितम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत पथकर विके्रताओ को ब्याज मुक्त ऋण योजना के संबंध में विगत दिवस दिनांक 3 सितंबर को बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा, एनयुएलएम के सभी सीएमएम, सामुदायिक संगठक, बैंको के प्रतिनिधियो, डिजिटल पेमेंट वाली कंपनियों के प्रतिनिध व अन्य उपस्थित थे।

बैठक में आयुक्त पाल द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत पथकर विके्रताओ को ब्याजमुक्त ऋण योजना के संबंध में निर्धारित समयावधि में बैंको को प्रकरण भेजने और बैंको में प्रकरण स्वीकृत कराते हुए हितग्राहियो को लाभांवित कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि मान. प्रधानमंत्री की इस योजना के प्रति शासन नियमानुसार इंदौर के 21585 पथ विके्रताओ को लाभांवित किया जा रहा है, योजना में रूपये 10 हजार कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है, यह राशि ब्याज मुक्त रहेगी। ब्याज की 7 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार वहन करेगी तथा 7 प्रतिशत से उपर की ब्याज राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी।