द्वितीय चरण ई-टेंडर के माध्यम से मदिरा दुकानों के 14 एकल समूहों पर निविदा 11 मार्च तक आमंत्रित

Share on:

इंदौर : मध्यप्रदेश शासन निर्देशानुसार जिला इंदौर में वर्ष 2024-25 के लिए 64 मदिरा एकल समूहों जिनका आरक्षित मूल्य 1509 करोड़ रुपये है। इसमें से कुल 50 मदिरा एकल समूहों जिनका वार्षिक मूल्य 1148 करोड़ रुपये है।

इनका नवीनीकरण, लॉटरी, के माध्यम से निष्पादन किया जा चुका है। शेष 14 एकल समूह जिनका आरक्षित 361 करोड़ है जिसमे क्रमश: स्कीम न. 54, एमआईजी, मालवा मिल, अग्रसेन चौराहा, महू नाका, जीपीओ चौराहा, राजमोहल्ला, पलसीकर कॉलोनी, पलासिया, राजेन्द्र नगर, जवाहर मार्ग, मांगलिया, देपालपुर तथा ट्रांसपोर्ट नगर मदिरा एकल समूह सम्मिलित है।

इनमें कुल 34 कम्पोजिट मदिरा दुकाने है। उनका वर्ष 2024-25 की अवधि हेतु द्वितीय चरण ई-टेण्डर के माध्यम से निविदा का आमंत्रण 06 मार्च 2024 से 11 मार्च 2024 तक nic के पोर्टल mptenders पर किया जा रहा है।

निष्पादन के लिए आवेदन पत्र एवं मदिरा दुकानों के संबंध में अधिक जानकारी सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर के कार्यालय के साथ-साथ nic के पोर्टल mptenders के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है ।