Mauganj News : मध्य प्रदेश का नया जिला मऊगंज में अभी तक परिवहन की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी। आए दिनों सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती थी जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इसी बात को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने 2 सितंबर को कार्यपालन मंत्री लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा। जिसके बाद उन्हें इस काम के लिए कार्यपालन मंत्री लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है।
कलेक्टर ने ली सहमति
आपको बात दें कि सड़क निर्माण कार्य के कारण बस स्टैंड को अस्थाई रुप से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। जिसके कारण 28 दिनों तक बस स्टैंड को सिंचाई कॉलोनी मऊगंज में अस्थाई रूप से स्थापित होगा। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने मोटर मालिकों से बातचीत की। सभी की सहमति मिलने के बाद रूट मैप तैयार किया गया है। जिसमें रीवा, हनुमना, मिर्जापुर, प्रयागराज, सीधी से आने वाली और जाने वाली बसों के लिए कई सुनिश्चित मार्ग तय किए गए है। वहीं, बस संचालक एक निश्चित मार्ग का चयन करेंगे।
जानें रूट मैप
- रीवा-हनुमना-मिर्जापुर की बस ओवरब्रिज से सिंचाई कॉलोनी बस स्टैंड आएंगी, फिर वापस ओवरब्रिज से हनुमना मिर्जापुर होते हुए जाएगी।
- हमुमना से रीवा जाने वाली सारी बसें ओवरब्रिज को पार करके सिंचाई कॉलोनी बस स्टैंड आएंगी।
- सीधी जाने वाली सारी बसें पतियारी मोड़ से पाडर, पन्नी मोड होते हुए सिंचाई कॉलोनी बस स्टैंड आएंगी।
- सीधी से प्रयागराज जाने वाली बसें पतियारी मोड से पन्नी होकर सिंचाई कॉलोनी बस स्टैंड होकर प्रयागराज जाएगी।
इन मार्गों में बसों का प्रवेश वर्जित
- दुवगवां से घुरेहटा मार्ग पर
- पुराना बस स्टैंड