दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रक से टकराया, 3 की मौत, 14 घायल

Deepak Meena
Published on:

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कर्नाटक के 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। सभी श्रद्धालु गुलबर्गा से काशी दर्शन के लिए गए थे और वहां से अयोध्या के लिए रवाना थे। हादसा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर में कुल 22 श्रद्धालु सवार थे। देर रात जब टेंपो शेरपुर पारा के पास पहुंचा तो उसकी टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टेंपो में सवार 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए।

मृतकों और घायलों की जानकारी:

मृतकों की पहचान शिवपूजन (56), तनसया (45) और शिवराज (60) के रूप में हुई है। सभी मृतक गुलबर्गा के रहने वाले थे। घायलों में अनुरप्पा, राजाराम, प्रीति, शिवलीला, चंद्रकांता, चंद्रमा, महादेव, इंदु समेत 13 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पुलिस जांच जारी:

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। टक्कर के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे की पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।