राजस्थान में पुजारी को ज़िंदा जलाया, गहलोत बोले – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Share on:

जयपुर : राजस्थान के करौली में जमीन विवाद को लेकर हाल ही में कुछ दरिंदों ने मंदिर के एक पुजारी को ज़िंदा जला दिया था. इस रूह कंपा देने वाली घटना पर अब प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने कहा है कि, इस मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने साथ ही इस केस में एक आरोपी को गिरफ़्तार किए जाने की बात भी कही.

अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘सपोटरा, करौली में बाबूलाल वैष्णव जी की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है. प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है. घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.’

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1314499048657821696

बता दें कि जमीन विवाद को लेकर करौली में दबंगों ने एक पुजारी को आग के हवाले कर दिया. गंभीर हालत में पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान पुजारी ने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस के में पुलिस की पकड़ में एक आरोपी आ चुका हो और फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में हैं. वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार न्याय की मांग लिए अस्पताल के बाहर धरने पर बैठा हुआ है. वहीं ब्राह्मण समाज इस घटना से आक्रोश में हैं. इस केस की आंच जयपुर तक देखने को मिल रही है.