भोपाल : किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि हरदा जिले का गौ- अभ्यारण्य अपने आप में अनोखा हैं। यह शासन-प्रशासन के साथ में जन-सहयोग से संचालित हो रहा हैं। इसके बेहतर संचालन और गौ-माता की उत्तम सेवा के लिए जन-सहभागिता सुनिश्चित करने टेमा ग्राम सभा ने प्रस्ताव पारित कर दिया है।
मंत्री श्री पटेल ने गत दिवस बैतूल से हरदा लौटते हुए टेमागाँव स्थित गौ-अभ्यारण्य का अवलोकन किया। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर टेमागाँव में गौ-अभ्यारण्य बनाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री जी ने टेमा में गौ-अभ्यारण्य के लिए बजट की स्वीकृति दे दी है। टेमागाँव में आसपास के 332 गाँवो की छोड़ी हुई लगभग 2000 गायों की जनसहयोग से देखभाल की जा रही हैं। उन्होंने बारिश के पहले गायों के लिए शेड और भूसे की व्यवस्था किये जाने की घोषणा की है।
श्री पटेल ने बताया कि आस-पास के ग्रामीणों ने इस गौ-अभ्यारण्य की व्यवस्था सम्हाली हुई है। भविष्य में यहाँ जैविक खाद, गौ-काष्ठ इत्यादि गौ-वंश आधारित उत्पाद बनाने की योजना है। श्री पटेल ने मौके पर मौजूद हरदा कलेक्टर, डीएफओ, जनपद सीईओ को गौ-अभ्यारण्य के सुव्यवस्थित और समुचित विकास के लिए कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए।