देश के हर राज्य में कोरोना की इस नई लहर से हाहाकार मचा हुआ है, इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी राज्यों की सरकार हर असफल कदम उठाने के लिए तैयार है, ऐसे में लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए तेलंगाना पुलिस ने एक अनोखा तरीका चुना है, इस अनोखे संदेश में कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया है, और इसके लिए तेलंगाना पुलिस ने साउथ के बड़े सुपरस्टार महेश बाबू के एक वीडियो का इस्तेमाल किया है।
#MaskIsMust@urstrulyMahesh pic.twitter.com/L4AzI0JBvO
— Telangana Police (@TelanganaCOPs) April 24, 2021
कोरोना की इस नई लहर में एक बार फिर मास्क पहनने और सेनिटाइज़र के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है, और मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रोटाशित करने का काम यहां तेलंगाना पुलिस ने तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक मीम साझा किया। आप जानते ही है महेश बाबू के फैंस साउथ में काफी है, और इसके वीडियो के जरिये बहुत से लोगों में यह संदेश जा सकेगा।
बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने लोगों में जागरूकता फैलाने और उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए महेश बाबू स्टार बिजनेसमैन के एक प्रसिद्ध दृश्य से एक वीडियो वाला मीम बनाया है, और सभी लोग पुलिस के इस तरीके से जागरूकता फ़ैलाने की सराहना कर रहे है। इस वीडियो में जो कहा गया है उसका हिंदी में मतलब यह है कि “जीवन एक युद्ध है, ईश्वर ने हमें युद्ध क्षेत्र में रखा है, BE ALERT, PROTECT YOURSELF, WEAR MASK”