तेजस्वी का जोरदार वार, कहा- ओवैसी जिन्ना का अवतार

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के जाने-माने सांसद तेजस्वी सूर्या ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने ओवैसी की तुलना पाकिस्तान के निर्माता मोहम्मद अली जिन्ना से कर दी है. भाजपा सांसद सूर्या ओवैसी को लेकर काफी आक्रामक रूप में नज़र आए हैं.

आगे भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ओवैसी को मतदान करना देश के ख़िलाफ़ वोट करने जैसा है. आगे उन्होंने कहा कि ”ऐसा इसलिए क्योंकि असदुद्दीन ओवैसी विकास की बात नहीं करते हैं. उन्होंने पुराने हैदराबाद में विकास या नई बुनियादी ढांचा परियोजना की अनुमति नहीं दी है. ओवैसी ने केवल एक ही चीज की अनुमति दी, वह है रोहिंग्या मुसलमान.”

सोमवार को सूर्या ने हैदराबाद में प्रचार के दौरान ओवैसी के साथ ही तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव को भी आड़े हाथों लिया. आगे उन्होंने सीएम पर हमला करते कहा कि, ”वह (केसीआर) हैदराबाद को इस्तांबुल बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति भारत के खिलाफ बोलते हैं और केसीआर हैदराबाद को ही इस्तांबुल बनाना चाहते हैं. वह ओवैसी के साथ गठबंधन करके पाकिस्तान जैसे हालत हैदराबाद में करना चाहते हैं.”

सूर्या को विश्वास, तेलंगाना में भाजपा बनाएगी सरकार…

प्रचार के दौरान तेजस्वी सूर्या ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा भी किया. उन्होंने विश्वास जताते हुए आगे कहा कि इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब रहेगी. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि, ”देश में जब भी कोई आपदा आती है तो नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से वहां जाते हैं, और रुचि लेते हैं. लेकिन तेलंगाना में आज लड़ाई नरेंद्र मोदी के सुशासन और केसीआर के फार्महाउस गवर्नेंस के बीच है.”