तेजाजीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Share on:

इंदौर: शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा चोरी/नकबजनी व लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -01 इंदौर अमित तोलानी द्वारा चोरी व लूट के अपराधो में लिप्त संदिग्धों बदमाशों की धरपकड के संबंध प्रभावी कार्यवाही के लिए अति.पुलिस उपायुक्त जोन -01 जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर,इंचार्ज निहित उपाध्याय को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा डकैती डालने की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को घटना घटित करने के पूर्व ही पकड़ने में सफलता मिली है।

दिनांक 16.08.2022 को तेजाजीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर की सूचना मिली थी कि स्काय लाईन होटल के बगल वाले रास्ते बायपास रोड इन्दौर पर कुछ लोग एक बोलेरो वाहन में संदिग्ध अवस्था में बैठे हैं, जो क्षैत्र में गंभीर वारदात कर सकते हैं। उपरोक्त सूचना से वरिष्ट पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जाकर आवश्यक निर्देश प्राप्त किये गये, जिसमें थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के उपरोक्त बताये स्थान पहुंच कर वाहनों को घटना स्थल से कुछ दुरी पर खडा कर पुलिस पार्टी के साथ छुपते –छुपाते हुवे पैदल सर्चिंग की गई। तभी मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर एक बोलेरो वाहन में कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में दिखे, जो आपस में बातचीत करते हुए कह रहे थे कि आज रात हम सब मिलकर रिलायंस पेट्रोल पम्प पर डकैती डालकर रूपये लूट लेगे। यदि हमारे काम को कोई रोकने में बीच में आये तो अपने – अपने हथियारों से हमला करना है। बदमाशों की इस तरह की डकैती डालने की योजना को नाकाम करते हुए पुलिस फोर्स द्वारा बोलेरो वाहन में बैठे बदमाशो की चारो तरफ से घेराबंदी कर पकडा गया।

Must Read- महापौर और आयुक्त ने ली झोनल अधिकारियो की बैठक, कहा – नागरिको की समस्याओं का निराकरण समय सीमा में करें

जिसमें पकडे गये बदमाश 01. मुकेश उर्फ अश्विन भूरिया पिता बिजू भूरिया जाति भील उम्र 19 साल नि. ग्राम बाकी पंचायत काठी पोस्ट नरवाली जिला धार 02. कैलाश रावत पिता थाउसिंह रावत उम्र 20 साल नि. ग्राम जामला पोस्ट बाग जिला धार 03. मोहन मंडलोई पिता रमेश मंडलोई उम्र 18 साल नि. बधानिया थाना बांक जिला धार 04. राजेश उर्फ राकेश चौहान पिता रमेश चौहान उम्र 19 साल नि.भावरपुरा फालिया पोस्ट बाग जिला धार 05. भारत उर्फ सुनिल रावत पिता गमर सिंह उम्र 21 साल नि. ग्राम जामला थाना बाग जिला धार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा आरोपियान से एक खटकेदार चाकु,एक फालिया,दो टामीएंव एक पिस्टल मय दो जिन्दा कारतुस ,एक बैग में इलेक्ट्रानिक स्क्रु ड्रायवर व कटर मय एक बोलेरो वाहन जप्त किया गया ।

उपरोक्त घटना पर थाना तेजाजीनगर पर आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र 535/2022 धारा 399,402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियान से उपरोक्त घटना में अन्य बदमाशों की संलिप्तता तथा अन्य वारदातो के संबंध में पूछताछ जारी है तथ्य गिरफ्तारशुदा आरोपियान के आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी, थाना तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी. कानवा, उनि विकाश शर्मा, सउनि विनोद भदौरिया, सउनि श्यामलाल तंवर, प्र.आर. प्रदीप पटेल, प्र.आर.विजेन्द्र सिंह, प्र.आर.बसंत मिश्रा, आर.सौरभ शर्मा, आऱ.नारायण, आऱ. गोविन्दा, आर.नितिश, आर.मुकेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।