सीएम पीएम वाले ऑफर पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा – नीतीश को क्या करना है, खुद तय करें!

Shivani Rathore
Published on:

आरजेडी ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी के सीएम – पीएम वाले प्रस्ताव को तेजस्वी यादव ने उनका व्यक्तिगत बयान बताया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कभी कोई गठबंधन था ही नहीं बल्कि यह एक समझौता था। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को बिहार में फलने-फूलने का मौका दिया, अब नीतीश कुमार को क्या करना है क्या नहीं वो खुद तय करें।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार खुद जनादेश का अपमान करके महागठबंधन से भागे थे, और अब वो जेपी के सामने नतमस्तक हो चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए नीतीश कुमार ने अध्यक्ष का पद छोड़ा क्योंकि जो इंसान ने सीएए और एनआरसी कृषि क़ानूनों, तीन तलाक़ का समर्थन कर चुका है, वो लव जिहाद के मुद्दे पर अलग दिखने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को समझौता करार दिया और कहा कि बीजेपी जैसी साम्प्रदायिक ताकत को नीतीश कुमार ने बिहार में फलने-फूलने का मौक़ा दिया, अब नीतीश कुमार को क्या करना है, नहीं करना है, वो खुद तय करें।

क्या था उदय नारायण चौधरी का बयान
आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने अपना बयान में कहा था कि ‘अगर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना दें तो उनको 2024 में प्रधानमंत्री के लिए विपक्षी पार्टियां समर्थन कर सकती हैं. उदय नारायण चौधरी के इसी बयान पर तेजस्वी यादव की यह प्रतिक्रिया सामने आई है।’