नई दिल्ली। आज नीतीश कुमार ने 7वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ली। बता दे कि, नीतीश के साथ 14 और नेता मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं। जिसके बाद RJD नेता तेजश्वी यादव नीतीश कुमार को सीएम बनने पर बधाई देते हुए तंज भी कसा।
तेजश्वी यादव ने ट्वीटर के जरिये कहा कि, ‘आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।’
आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 16, 2020
वही, आरजेडी और कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था। तेजश्वी ने शपथ ग्रहण के बीच नीतीश पर हमला किया। बता दे कि, आरजेडी पहले ही कह चुकी है कि, नीतीश कुमार को जनता ने नकार दिया है। अगर उनमें नैतिकता बाकी है तो उन्हें सीएम पद ठुकरा देना चाहिए।