देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव होने है। इसके साथ ही अगले साल बिहार में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते बिहार के पूर्व डिप्टी CM और RJD नेता तेजस्वी यादव इस वक़्त प्रदेश में ‘जन विश्वास यात्रा’ पर हैं। बता दें कि सरकार से बाहर होने के बाद यह तेजस्वी यादव की पहली बड़ी जान यात्रा है।
इस यात्रा की रोचक बात यह है कि इस यात्रा के लिए तेजस्वी जिस बस ‘युवा क्रांति रथ’ से निकले हैं, यह उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ के लिए तैयार करवाई थी। हालाँकि, कोरोना के आगमन की वजह से यह यात्रा रद्द करनी पड़ी थी। अब करीब तीन साल बाद तेजस्वी इसी बस से अपनी ‘जन विश्वास यात्रा’ पर है।
‘हमारी नजर लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों पर’
वह इस यात्रा के तहत प्रदेश के हर जिलों में जाकर जनसभा, रोड शो, रैलियां और नुक्कड़ सभाएं भी कर रहे हैं। बता दें कि आज उनकी यात्रा का आखिरी का दिन है। उन्होंने नितीश को लेकर कहा कि हमने सरकार में रहते हुए 17 महीने में जो काम किया, उसे जनता के बीच जाकर बता रहे हैं। चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री जी फिर से जो पलटे हैं, तो जाहिर तौर पर ये टाइमिंग ही ऐसी है। हमारी नजर लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों पर है।
तेजस्वी ने बीजेपी पर किया हमला:
तेजस्वी ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा,’चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसा करेंगे तो 400 क्या, पूरी सीटें ही ले लेंगे। ऐसा ही तो बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में 10-12 सीटों पर हुआ था। किसी को 12 वोट से हराया, किसी को 50 वोट से। हमारी सरकार बन रही थी 2020 में ही।’