नागिन 6 में डबल रोल निभाएंगी तेजस्वी प्रकाश, एकता कपूर ने शेयर किया वीडियो दी ये जानकरी

Shraddha Pancholi
Published on:

एकता कपूर के सबसे पॉपुलर शो “नागिन 6” में कई मोड़ आने वाले वाले है। जिससे शो की स्टोरी में ओर सस्पेंस देखने को मिलेगा। “नागिन 6” सीरियल में एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अहम किरदार में है और शेष नागिन का रोल निभा रही है। तेजस्वी के इस किरदार का नाम शो मे प्रथा है और जल्द ही अब “नागिन 6” के आगे की स्टोरी ओर भी सस्पेंस आने दिखाया जाएगा। क्योंकि अब तेजस्वी शो में प्रथा के साथ प्रार्थना के रोल में भी नजर आएंगी और प्रार्थना प्रथा की बेटी का नाम होगा।

आपको बता दें कि शो में अब जल्द ही बड़ा लिप लिया जाने वाला है। दरअसल “नागिन 6” में आगे करीब 20 साल लीप आने वाला है। शो में जनरेशन लिप के साथ प्रथा की बेटी की एंट्री होगी, जिसका शो में नाम प्रार्थना होगा। इस दौरान तेजस्वी (प्रथा) अपनी बेटी के किरदार को भी निभाते हुए नजर आएगी। इसके लिए प्रथा के लुक में कुछ चेंज किया गया है। प्रार्थना का लुक अपनी मां से बहुत अलग होगा और तेजस्वी के नए किरदार को खुद एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। प्रथा के इस “नागिन 6” के इस लुक के सामने आने के बाद आगे की कहानी देखने के लिए फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

Must Read- ब्रेकअप के बाद दिशा पाटनी ने शेयर की फोटो, टाइगर से अलग होने के बाद ऐसा हुआ हाल

तेजस्वी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एकता कपूर ने शेयर किया है। इसमें तेजस्वी मेकअप करते हुए दिखाई दे रही है और उन्होंने सलवार कुर्ते के साथ ज्वेलरी कैरी की है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा है कि “आने वाले लीप में शेष नागिन अब अपनी ही बेटी भी है, भारत की स्वीटहार्ट को तैयार करने में बहुत ही खुशी हुई। वीडियो को देखने के बाद तेजस्वी के फैंस बहुत ही खुश हैं और “नागिन 6” का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।