तेजस नेटवर्क ने BSNL के साथ ₹7,492 करोड़ का किया कॉन्ट्रैक्ट साइन, पैन-इंडिया 4G/5G नेटवर्क के लिए सप्लाई करेगा उपकरण

RitikRajput
Published on:

Tejas Network Share Price : भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 4G और 5G इक्विपमेंट सप्लाई और सपोर्ट-मेंटेनेंस के लिए तेजस नेटवर्क के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। बता दे कि, टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क को 4G/5G इक्विपमेंट के लिए 7,492 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर टाटा ग्रुप की IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने दिया है।

इसपर तेजस नेटवर्क ने कहा कि, BSNL ने पैन-इंडिया 4G/5G नेटवर्क के लिए रेडियो एक्सेस नेटवर्क RAN इक्विपमेंट की सप्लाई, सपोर्ट और एनुअल मेंटेनेंस सर्विसेस के लिए TCS के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसके तहत हम देशभर के 1 लाख साइटों में इक्विपमेंट सप्लाई करेंगे, जिसे कैलेंडर ईयर 2023-24 तक पूरा किया जाएगा।

जानें तेजस नेटवर्क के बारे में

तेजस नेटवर्क एक भारतीय नेटवर्क उपकरणों निर्माता कंपनी है, जो व्यापारिक और सरकारी उपयोगकर्ताओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले टेलीकॉम इक्विपमेंट प्रदान करती है। इस कॉन्ट्रैक्ट के माध्यम से, तेजस नेटवर्क बीएसएनएल को उनके नेटवर्क को सशक्त और उन्नत बनाने में मदद करेगा, जिससे उनके ग्राहकों को बेहतर गति और सेवाएँ प्राप्त हो सकेंगी। आपको बता दे कि,तेजस नेटवर्क 75 से अधिक देशों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, सेफ्टी और सरकारी संस्थाओं के लिए वायरलेस और वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट बनाती है।