बिहार : लालू के लाल ने लिखा- Miss You Papa, ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी

Share on:

पटना : बिहार में चुनावी कश्मकश के बीच हर पार्टी अपने ताश के पत्ते में खोलने में लगी हुई है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल ने भी बड़ा दांव खेल दिया है और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार की हसनपुर सीट से ताल ठोंक दी है. वे इस सीट से अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव के लिए तेज प्रताप यादव 13 अक्टूबर को नामांकन करने वाले हैं.

हसनपुर से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने के ख़राब यह सीट अब इस चुनाव में हॉट सीट बन गई है. हाल ही में इस संबंध में तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा किया है, जिसमे वे बिहार की पूर्व सीएम और अपनी मां राबड़ी देवी के हाथों आरजेडी का टिकट लेते हुए देखें जा सकते हैं. इस दौरान दोनों मां बेटे के बीच लालू प्रसाद यादव की तस्वीर भी नजर आ रही है. साथ ही फोटो में लालू प्रसाद यादाव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी नज़र आ रहे हैं.

तेज प्रताप ने भावुक होते हुए अपने पिता को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, नेता विरोधी दल की उपस्थिति में पिता की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी का Symbol प्राप्त किया. जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा, जय बिहार. Miss you papa.

बता दें कि चारा घोटाले से संबंधित मामले में लालू प्रसाद यादाव इस समय जेल में बंद है. हाल ही में उन्हें अदालत ने इस केस के सिलसिले में जमानत दे दी थी, हालांकि एक अन्य मामले में जमानत न मिल पाने के कारण वे जमानत के बाद भी बाहर नहीं आ सके. बात बिहार चुनाव की करें तो राज्य में तीन चरणों में चुनाव के बाद 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.

https://twitter.com/TejYadav14/status/1315327686307266560