यह घटना मुरादाबाद की है जिसमें फाजिल की मौत के बाद खुलासा हुआ कि वारदात से पहले फाजिल मुरादाबाद आया था, तो प्रेमिका 24 घ्ंटे उसके साथ रहती थी।
फाजिल ने प्रेमिका के पति के पास फोन किया और कहा कि प्रेमिका उसके साथ है, वह पति से तीन तलाक चाहती है। तुम तलाक दे दो, जिससे हम दोनो निकाह कर सके।

परिजनों ने रची थी साजिश
वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश पुलिस की टीमें कर रही है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में आए। आरोपी की गिरफ्तारी और बयानों को आधार पर पुलिस फाजिल की प्रेमिका के शव को कब्र से बाहर निकालने की अनुमति जिला मजिस्ट्रेट से मांगेगी। डीएम के आदेश के बाद ही शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

बरेली के सिरौली गांव में फाजिल का शव शनिवार सुबह खेत में मिला था। गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। रविवार को शव के पोस्टमार्टम से पता चला कि फाजिल की प्रेमिका की भी संदिग्ध हालात में मौत हुई है। उसके शव को दफन कर दिया गया है। पुलिस ने प्रेमिका के परिजनों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने खुलासा किया फाजिल की हत्या का विरोध जताने पर प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या की गई हैं।