Indore News : इंदौर नगरीय प्रशासन विभाग से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, नगरीय प्रशासन विभाग ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत नगरीय निकाय में तकनीकी कार्यों में अब प्रभार वाली स्थिति पर प्रतिबंध लगाया। नगर निगम में अब किसी भी टेक्निकल प्रभार शासन की बिना अनुमति के लोकल लेवल पर नही दिया जा सकेगा। जानें नगर निगम की वर्तमान स्थिति…
ड्रेनेज विभाग
- सुनील गुप्ता मूल पद सहायक यंत्री
- वर्तमान पद कार्यपालन यंत्री
जनकार्य विभाग
- लक्ष्मीकांत वाजपई मूल पद उपयंत्री
- वर्तमान पद -कार्यपालन यंत्री
नर्मदा विभाग
- मूल पद उपयंत्री
- रोहित राय
- निर्माता हिंडोलिया
- राहुल सूर्यवंशी
वर्तमान पद
- सहायक यंत्री
आदेश के मुताबिक इन लोगो को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए है। साथ ही इन सभी के प्रभार वापस लिए जाने की जानकारी भी सामने आ रहे है।