कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गठित दलों ने जारी किया निरीक्षण, असुरक्षित संस्थानों को किया गया सील

Share on:

इंदौर। दिल्ली में पिछले दिनों हुई घटना को देखते हुए इंदौर में बेसमेंट में चल रही कोचिंग क्लासेस, लाइब्रेरी और अन्य संस्थाओं में जीवन सुरक्षा के मद्देनजर जांच के लिए कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गठित दलों ने निरीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

अनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर श्री घनश्याम धनगर के नेतृत्व में राजस्व ,पुलिस तथा नगर निगम इंदौर के संयुक्त दल द्वारा भँवरकुआ स्थित विभिन्न कोचिंग संस्थानों एवं लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। जिसमें माँ शारदा लाइब्रेरी, ज्ञान पंख लाइब्रेरी, अभ्यास लाइब्रेरी बेसमेंट में संचालित होना पाये गये। जिनमें आने-जाने का एक ही रास्ता था। स्कॉलर्स कैरिअर अकादमी का क्लास रूम बेसमेंट में संचालित होना पाया गया, जिन्हें मौके पर सील किया गया।

निरीक्षण के दौरान विवेकानंद इंस्टीट्यूट कोचिंग संस्थान तथा स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी हाउस,  ड्रीम अचीवर्स लाइब्रेरी और ज्ञानोदय लाइब्रेरी लोहे की एंगल व प्लाई की छत के ऊपर बिना अनुमति के संचालित होना पाये गये। जिन्हें जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए  मौक़े पर सील किया गया।  उक्त कोचिंग क्लासेस, लाइब्रेरी के संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।