Ind Vs Sa : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में दूसरा टेस्ट मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका की पहली पारी केवल 55 रन पर ही सीमेंट गई ऐसा माना जा रहा था कि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए साउथ अफ्रीका को मुश्किलों में डाल देगी।
लेकिन भारतीय टीम अपनी पारी को ज्यादा बड़ा नहीं बना सकी और 153 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही लेकिन एक के बाद एक लगे झटके की वजह से टीम इंडिया पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई और 153 पर ही सारे खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।
बता दें कि, अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने केवल 11 बॉल में 6 विकेट गवां दिए। सात खिलाड़ी तो बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने सरेंडर कर दिया और टेस्ट में पहले ही दिन दोनों ही टीम ऑल आउट हो गई साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर चुकी है।
इस तरह गिरे टीम इंडिया के विकेट-
1-17, यशस्वी जायसवाल 2.1 ओवर
2-72, रोहित शर्मा 14.2 ओवर
3-105, शुभमन गिल 20.6 ओवर
4-110, श्रेयस अय्यर 22.2 ओवर
5-153, केएल राहुल 33.1 ओवर
6-153, रवींद्र जडेजा 33.3 ओवर
7-153, जसप्रीत बुमराह 33.5 ओवर
8-153, विराट कोहली 34.2 ओवर
9-153, मोहम्मद सिराज 34.4 ओवर
10-153, प्रसिद्ध कृष्णा 34.5 ओवर
साउथ अफ्रीका की तरफ से काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए। कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए और एक विकेट रनआउट के तौर पर गिरा।