T20 World Cup के बीच टीम इंडिया ने समुद्र किनारे की खूब मस्ती, शर्टलेस होकर कोहली और रिंकू ने लूटी महफिल, देखें Photos

ravigoswami
Published on:

टी 20 वर्ल्डकप में पहला स्टेज पार करने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर फ्री मूड में नजर आए। सुपर 8 में जाने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी खुद को एनर्जेटिक बनाने के लिए समुद्र किनारे किनारे मस्ती की और वॉलीबॉल पर हाथ आजमाए. कुल मिलाकर इस बीच वॉलीबॉल पर हुई फिटनेस-मस्ती में खिलाड़ियों ने जोर-शोर से हिस्सा लिया। इस दौरान विराट हार्दिक रिंकू सहित कई खिलाड़ी शर्ट लेस होकर मैच खेला।

कोहली ने वॉलीबॉल में दिखाया दम
वॉलाबॉल मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी मैच से दूरी बनाए दिखे तो वहीं विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों को बता दिया कि वह बल्ले के ही नहीं, हर बॉल के खिलाफ महारथ रखते हैं. मैच में हार्दिक, अर्शदीप, खलील सहित और कई खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टॉफ के लोग शामिल हुए। इस दौरान विराट कोहली और रिंकू सिंह पूरे मैच में छाए रहे।

रिंकू सिंह का दिखा स्वैगर अंदाज
इस दौरान रिंकू सिंह का स्वैगर एक अलग ही स्तर का दिखा. चाहे बैटिंग हो या फिर कोई और खेल या फिर ड्रेसिंग रूम, रिंकू सिंह साथी खिलाड़ियों में जोश भरकर माहौल में अलग ही ऊर्जा पैदा कर देते हैं. और बीच वॉलीबॉल में भी ऐसा ही देखने को मिला.

मुकाबला कैसा भी, खेल कोई भी हो, कोहली के जोश में रत्ती भर भी कमी नहीं रहती. वह पूरे जोश और तन्मयता के साथ टीम के हर सेशन में हिस्सा लेते है।