विराट कोहली के वेस्टइंडीज पहुंचते ही टीम इंडिया ने की जमकर मस्ती

Deepak Meena
Published on:

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ी इस दौरे के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ा एक वीडियो बीसीसीआई के तरफ से शेयर किया गया है, जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत के वेस्टइंडीज दौरा वर्ल्ड कप से पहले काफी अहम माना जा रहा है इस दौरान कई युवा खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिला है भारतीय टीम इस दौरे पर मेजबान के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत के दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई के बीच डोमिनिका में खेला जाएगा।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भारतीय खिलाड़ी बीच के किनारे वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली के केपरी पर दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं उनके साथ मोहम्मद शमी भी दिखाई दे रहे हैं सभी खिलाड़ी काफी उत्साह के साथ खेलते हुए दिखाइए वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।