बिग ब्रेकिंग: DRI ने क्रुणाल पंड्या के पास से जब्त की लाखों की घड़ियां

Shivani Rathore
Published on:

आईपीएल की खिताब जीतकर वापस लौटी मुंबई इंडियंस के स्टार आल राउंडर क्रुणाल पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका लिया गया। वो जब दुबई से वापस लौटे तो उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस द्वारा रोक लिया गया। और फिर बाद में DRI ने अपना आधिकारिक बयान जारी करते हुए बतया कि ‘क्रुणाल पंड्या के पास महंगी और लक्जरी घड़ियां मिली थीं. DRI मानकों और गैर-आवर्ती प्रकार के लिए ये छोटा मामला था. ऐसे में मामला सामान्य प्रचलन के अनुसार कस्टम विभाग को सौंप दिया गया था। ‘

मिली हुई जानकरी के अनुसार कुणाल पंड्या के पास से ओमेगा और एम्बुलर पिगेट की लाखों की चार लक्जरी घड़ियां कस्टम को मिलीं है। जिसका उन्होंने सीमा शुल्क के लिए डिक्लेयर नहीं किया था और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं दिया था। यह चारो घड़ियाँ जब्त करके कस्टम को वैल्यूएशन के लिए सौंप दिया गया। और जानकारी के मुताबिक पंड्या को आधी रात के आसपास जाने दिया गया।