इंदौर के सैकड़ों एनजीओ की टीम बनी यूनियन, इस संगठन से दूर होगी समस्याएं

Share on:

इंदौर(Indore) : शहर की एनजीओ संस्थानों में एक दूसरे का हाथ थाम कर मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ का नाम का संगठन, जिसमें सैकड़ों एनजीओ एक छत के नीचे है आए मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ के राजेश बिडकर, शशी सातपुते ने बताया है कि इंदौर में साडे 400 एनजीओ कार्यरत है एनजीओ को उस समय समय पर काम करने में आ रही कठिनाई एवं परेशानी यह समस्या को लेकर इंदौर के समस्त एनजीओ ने एक छत के नीचे आकर अपना एक संगठन तैयार किया है जो समय समय पर अपनी समस्याएं शासन प्रशासन के सामने रख कर समस्या हल कर आएगा.

Read More : कांग्रेस के स्टार प्रचारक बलात्कार के आरोप मे गिरफ्तार

इस संबंध में आज एक महत्वपूर्ण बैठक दिव्य शक्ति विद्यापीठ में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर दिव्या गुप्ता ने करते हुए उपस्थित एनजीओ के कर्ताधर्ता को आगामी समय में एक सेमिनार बुलाकर एनजीओ संचालन में आ रही कठिनाइयों एवं आपसी परस्पर सहयोग बनाए रखने के लिए संगठित होंगे, पूर्व डीएसपी रवि अतरौलिया ने तिरंगे ध्वज के महत्व को सभी को बताते हुए 13 अगस्त को वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत का विश्व का सबसे बड़ा निर्माण मैं एनजीओ संस्थानों महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में संक्षेप में समझाया.

Read More : उज्जैन : तिरंगा लेकर घोड़े पर सवार हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, जनता को दिया ये संदेश

कार्यक्रम का संचालन श्रम आंदोलन के राजेश बिडकर ने किया आभार शशि सातपुते, संस्था कृष्ण सखी ने किया इस अवसर पर इंदौर शहर के सैकड़ों एनजीओ संस्था मां अहिल्या रक्तदान समूह एम आई सी ऑर्गेनाइजेशन इंडिया, तृष्णा समाज से संस्था, भारतीय मानव समाज सेवक संस्था साईं ज्योति फाउंडेशन, प्रेरणा हेल्प फाउंडेशन सहित सैकड़ों एनजीओ संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे.