अब रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक के कपों की जगह मिलेगा मिट्टी का कुल्हड़, रेल मंत्री का बड़ा ऐलान

Share on:

सरकार ने पर्यावरण बचने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने के लिए रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। इस फैसले की जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल ने स्वयं देते हुए बताया कि अब देश के रेलवे स्टेशनों पर चाय प्लास्टिक के कपों की जगह कुल्हड़ में ही मिलेगी। आपको बता की प्लास्टिक के कपों से चाय पीना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है।

प्लास्टिक अदि के कपों में चाय पीने से सेहत को बहुत ही नुसकान होता है। गरम चाय या दूध के जरिये कपों में लगा हुआ केमिकल लोगों के पेट में चला जाता है जिस के आपको डायरिया जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही इस से आपको कैंसर होने की सम्भावना भी हो जाती है।

एक शोध में पाया गया कि अगर आप प्लास्टिक की कपों से जगह का सेवन करते हो तो इससे अंदर जाने वाले केमिकल से आपकी किडनी ख़राब हो सकती है। इसे अंदर जाने वाले केमिकल पेट की आंतों में जमा हो जाता है जिस के कारण आपके पाचन तंत्र में खराब असर पड़ता है। इस में मेट्रोसेमिन, बिस्फीनॉल और बर्ड इथाइल डेक्सिन नाम के केमिकल्स पाए जाते हैं।