बुरी ख़बर : कोहली का निधन, 96 की उम्र में TCS के फाउंडर ने ली अंतिम सांस

Akanksha
Published on:

भारतीय आईटी उद्योग के पितामह के रुप में पहचाने जाने वाले फकीर चंद कोहली ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. कोहली ने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बता दें कि फ़कीर चंद भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (TCS) के फाउंडर थे. साथ ही वे TCS के पहले सीईओ भी थे. 19 मार्च 1924 को कोहली का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. उनकी स्कूल की पढ़ाई भी यही से पूरी हुई. आगे जाकर महाविद्यालय की पढ़ाई के लिए फरीकर चंद ने कनाडा का रूख किया और उन्होंने यहां से क्वीन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीएससी (ऑनर्स) की शिक्षा ग्रहण की.

1951 में टाटा इलेक्ट्रिक कंपनियों में फ़कीर शामिल हुए और साल 1970 में कोहली टाटा इलेक्ट्रिक कंपनियों के निदेशक बन गई. इसके बाद वे टीसीएस के पहले सीईओ भी बनें. साल 1999 में 75 साल की उम्र में कोहली अपने कार्य से रिटायर हो चुके थे, हालांकि वे कंपनी के कार्य को लेकर सक्रिय थे. भारतीय आईटी उद्योग में फ़कीर चंद कोहली का कद कितना बड़ा था उसे इस बात से भी समझा जाता है कि भारत सरकार ने उन्हें साल 2002 में देश के चौथे सबसे ऊंचें पद्म भूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया था.