राहुल गांधी पर तंज, शायराना अंदाज, राष्ट्रपति के अपमान की बात, पढ़िए PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र की कार्यवाही का आज सातवां दिन है। बजट सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सियासी वार के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब दे रहे हैं।

लोकसभा में केंद्रीय मंत्रियों समेत पक्ष-विपक्ष के तमाम सांसद मौजूद हैं। जैसे ही PM मोदी सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देने के लिए उठे। इसी दौरान विपक्ष ने नारेबाजी शुरू किया, जिसके बाद स्पीकर ने उनको टोका। लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं और यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पहले भी कई बार उनके अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा, कहा- ”कुछ समर्थक उछल रहे हैं. कह रहे हैं कि उनके भाषण से पूरा इको सिस्टम हिल रहा है’ कुछ लोग खुश हो कह रहे थे कि यह हुई नहीं बात। इनको नींद भी अच्छी आई होगी। शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के संबोधन के कुछ वाक्य भी कोट किए और ये भी कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किसी को ऐतराज भी नहीं है। इसकी किसी ने आलोचना भी नहीं की। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि किसी ने विरोध नहीं किया, सबने स्वीकार किया।

Also Read – इंदौर से दुबई के लिए दूसरी उड़ान का हुआ ऐलान, 30 मार्च से होगी शुरू, जानिए कितना होगा किराया

लोकसभा में पीएम मोदी का शायराना अंदाज देखने को मिला। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक शेर भी पढ़ा- ये कह कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया है, लेकिन आज आजादी के 75 साल के बाद समाज में जो गौरव को बढ़ाया है, उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है, उसके लिए आभारी हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि सदन में हंसी मजाक चलता रहता है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि आज हम गौरव के पल जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश आत्मविश्वास से भरा है। डिजिटल इंडिया की हर तरफ वाह-वाही हो रही है। एक जमाना था जब छोटी टेक्नोलॉजी के लिए भी देश तरसता था।

लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जब प्रेसिडेंट मुर्मू का अभिभाषण हो रहा था तो कुछ लोग कन्नी काट गए। कुछ लोग उनका अपमान भी कर चुके हैं। एक बड़े नेता तो राष्ट्रपति जी का अपमान भी कर चुके हैं। जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत भी दिखा चुके हैं। जब इस प्रकार की बातें टीवी पर कही गईं, तो भीतर पड़ा हुआ नफरत भाव था, वह सच बाहर आकर ही रह गया।

PM मोदी ने कहा कि आज हमारे पड़ोस में भीषण महंगाई, खाने पीने का संकट है, लेकिन हमारे देश के लोग ये गर्व कर रहे हैं कि आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग जी-20 की अध्यक्षता से भी दुखी हो रहे हैं। जिनको दुख हो रहा है वो आत्मनिरीक्षण करें। दुनिया की हर संस्था को भारत पर विश्वास है।

PM मोदी ने कहा कि, कुछ लोगों में हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है। एक नेता ने कहा था हार्वर्ड में स्टडी होगी। हार्वर्ड में स्टडी हो चुकी है। इस स्टडी का टॉपिक है द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ कांग्रेस पार्टी। मोदी ने कहा कि, भारत में नई संभावनाएं हैं। देश को जो चाहिए, हम वो देते रहेंगे। पीछे नहीं हटेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सभी को याद है उस समय कॉमनवेल्थ गेम्स में किस तरह से घोटाला हुआ था। उन्होंने कहा कि 2G से लेकर हेलिकॉप्टर घोटाले किस तरह से सामने आए थे।