यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के SUV कार की इस बढ़ती भारी मांग को मद्देनजर रखते हुए Tata Motors अपनी नई कार को प्रस्तुत करने की पुरजोर व्यवस्था में जुट चुकी है। यहां मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की ये नई योजना सबसे शानदार SUV टाटा सूमो के नए मॉडल को बाजार में लांच करने के लिए काफी जुझारू नजर आ रही है।
ये SUV कार अपने समय में बेहद ज्यादा लाइमलाइट में थी, इस नए वेरिएंट में कंपनी कस्टमर्स को काफी ज्यादा बड़ा स्पेस देने वाली है, इस कार की पॉपुलरिटी ने एक बार फिर इसके कम बैक करने हेतु टाटा को मजबूर कर दिया है। इसके इस नए फीचर्स से लेकर लग्जरी लुक तक में आपको कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा, इसे काफी हद तक नए बेस पर रेडी किया गया है।
जैसा की हम सभी जानते हैं कि नई Tata Sumo कार डीजल और पेट्रोल इंजन में लांच की जा सकती है। साथ ही इसे हाईब्रिड लुक देने की भी बात प्रकाश में आ रही है। डीजल इंजन के साथ कार 140 बीएचपी की पावर जनरेट करेगी।
Also Read – प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में मात्र 5 मिनट में मिलेगा 10 लाख रुपए तक का Loan, ऐसे करे जल्द आवेदन
वहीं इसी के साथ बताया जा रहा हैं कि इसका माइलेज भी कंपनी 20 प्लस ही रखने का आधारभूत प्रयास करेगी। हालांकि इंजन या डिजाइन को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी बड़ा एक्सपोज नहीं किया है। इसमें आपको जबरदस्त माइलेज भी मिलेगा।
नई tata sumo में क्रूज नियंत्रण, ADAS, सनरूफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फ़ोन रिसेप्शन, रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे अनेकों प्रकार के नए सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही कंपनी इसे कई वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी।
Tata Sumo 2023 की तुलना
जैसे ही टाटा सूमो के नए लुक की मार्केट में लॉन्चिंग होंगी। वैसे ही वैसे 7 सीटर अच्छी गाड़ियों का मार्केट गिर जाएगा। एक समय में पुरे ऑटोसेक्टर टाटा सूमो का हुकुम चलता था। एक बार फिर अपनी इस सॉलिड और शानदार एंट्री से महिंद्रा बोलेरो, मारुती एर्टिगा और किआ करेन्स को कड़ी मात दे सकती है।