टाटा ग्रुप की अनूठी पहल, मात्र ₹100 में ऑनलाइन डॉक्टर की लीजिए सलाह

Ayushi
Published on:

ऐसे समय में जबकि पूरे देश में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है तब टाटा ग्रुप ने एक अनूठी पहल करते हुए मात्र ₹100 में देशभर के लोगों को डॉक्टर की सलाह उपलब्ध कराने की पहल की है। टाटा डिजिटल हेल्थ के माध्यम से यह सेवा घर बैठे उपलब्ध होगी इसमें कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह ले सकता है इसके लिए टाटा डिजिटल हेल्थ द्वारा एक लिंक भी दी गई है इसके अलावा टेलीफोन नंबर 91 – 74069 28123 भी दिया गया है जो लिंक उपलब्ध कराई गई है उसे भी यहां दिया जा रहा है।

https://www.tatahealth.com/online-Doctor-consultation/general-physicion

+91 74069 28123